Open a popup

नदी हूँ हर तरफ़ बहने की राह रखती हूँ

नदी हूँ हर तरफ़ बहने की राह रखती हूँ
कोई हो रास्ता उस पर निगाह रखती हूँ

ये और बात है, काँटे हैं मेरे साथ बहुत
गुलाब हूँ मैं महक बेपनाह रखती हूँ

हरएक चीज़ से है प्यार का मेरा रिश्ता
हरएक फूल की मैं दिल में चाह रखती हूँ

तुम्हारी आँख में खटके न कहीं मेरी हँसी
दबा के होंठ मैं नीची निगाह रखती हूँ

हैं मेरे सीने में भी ग़म के कोहसार बहुत
मैं उन में नरगिसी फूलों की चाह रखती हूँ

बुलन्दियों की तरफ़ हर कदम ही चलना है
मैं आसमान पे शैली निगाह रखती हूँ

श्रीमती आशा शैली

जन्म स्थान: Rawalpindi (pakistan)
शिक्षा: maitrik
कर्म-क्षेत्र: sahity
प्रकाशित कृतियाँ: काँटों का नीड़, एक और द्रौपदी (काव्य संग्रह), सागर से पर्वत तक (ओडिया से हिंदी में काव्यानुवाद), शजर-ए-तन्हा (उर्दू ग़ज़ल संग्रह), एक और द्रौपदी का बंगला अनुवाद (अरु एक द्रौपदी ), प्रभात की उर्मियाँ (लघुकथा संग्रह), दादी कहो कहानी (लोककथा संग्रह ), गर्द के नीचे (हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनियां), हमारी लोक कथाएं (छ: भागों में), हिमाचल बोलता है (हिमाचल कला-संस्कृति पर लेख), सूरज चाचा (बाल कविताएं), पीर पर्वत (गीत संग्रह ), आधुनिक नारी कहाँ जीती कहाँ हारी (नारी विषयक लेख), ढलते सूरज की उदासियाँ (कहानी संग्रह), छाया देवदार की (उपन्यास)
लेखन: कहानी, कविता, लेख, गीत, गज़ल, नाटक, समीक्षा, व्यंग्य, शोध लेख एवं अनुवाद
सम्प्रति: आरती प्रकाशन की संस्थापक, शैलसूत्र त्रैमासिक हिंदी पत्रिका की सम्पादक
रुचियाँ: केवल लिखना और पढ़ना और फेसबुक पर मित्रों से मिलना
सम्मान: आंबेडकर विशिष्ट सेवा पुरस्कार (१९९४), कलाश्री सम्मान, सारस्वत उपाधि (१९९६), काव्यश्री (१९९६) बाल साहित्य सम्मान (१९९६), साहित्यश्री (१९९६), आचार्य की उपाधि (1997), साहित्य रत्नाकर (१९९८), साहित्य मनीषी (१९९८), महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान (१९९८), काव्य किरीट (१९९८), दुर्गावती फैलोशिप (१९९९), कहानी डाकण को विशेष सम्मान (१९९९), हब्बा खातून सम्मान (२०००), पंकस अकादमी जालंधर द्वारा कविता सम्मान (२०००), भाषा साहित्य रत्नाकर सम्मान (२००६), हिंदी भाषा भूषण सम्मान (२००६), बाल सहित्य श्री (२००६), महादेवी वर्मा सम्मान (२००७), हज़ारी प्रसाद द्विवेदी सम्मान (२००८), सम्पादक रत्न सम्मान (२००९), पंडित हरिप्रसाद पाठक सम्मान (२००९), नारद सम्मान (२०१०), स्वतंत्रता सेनानी दादा श्याम बिहारी चौबे स्मृति सम्मान (२०१०), उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा सम्मान (२०११), भारतीय भाषा रत्न (२०११), पंडित जुगल किशोर शुकुल पत्रकारिता सम्मान (२०१२), स्वर्गीय भगवती देवी प्रजापति हास्य रत्न सम्मान (२०१२), भारतेन्दु हरिश्चंद्र सम्मान (२०१३), साहित्यश्री सम्मान (२०१३), राष्ट्र गौरव सम्मान (२०१३)
साहित्य सृजन: सिर्फ तपस्या, सिर्फ साधना और कुछ नहीं

Who are Power Profiles?




For the first time ever, LinkedInTM is pleased to announce Power Profiles 2012: the most viewed professionals on LinkedIn in India. These are professionals from India who have invested in building their professional identity on LinkedIn to become the most viewed professionals in their respective fields in 2012.

With over 187 million users globally and 17 million users in India, LinkedIn is synonymous with how professionals curate their professional brand. At the core of it all, is the LinkedIn Profile.

शैल पुत्र पर आपका स्‍वागत है

शैल पुत्र पर आपका स्‍वागत है। आपकी हर विधा में रचनाओं की प्रतीक्षा रहेगी । हमारा पता है
सम्‍पादक
शैल पुत्र
कार रोड बिंदुखता
पो0 लालकुआ
जिला नैनीताल
उतराखण्‍ड

mail id : shailputr@gmail.com

चिट्ठाजगत


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी